Rajasthan News: सीएम गहलोत बोले भाजपा में गुट हो चुके हैं तैयार मेरे पास है पूरी रिपोर्ट | BJP

2022-10-16 24,162


#cmashokgahlot #bjp #congress
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को जयपुर में राजीव गांधी ग्रामीण ओलिंपिक के राज्य स्तरीय खेलों का शुभारंभ किया।वहीं पत्रकार वार्ता में अमर उजाला के एक सवाल पर मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि भाजपा कौन है जो यह तय करेगी कि हमारी पार्टी में क्या होगा? वह पहेले अपना घर देखें। मुझे पता है कि भाजपा में भी कई गुट बन चुके हैं। गहलोत ने कहा मेरे पास पूरी रिपोर्ट है कि कौन क्या कर रहा है। भाजपा में भी गुटबाजी शुरू हो चुकी है, लेकिन वहां लोग मोदी और अमित शाह से डरते हैं, इसलिए चुप हैं। जल्द ही सच सभी के सामने आएगा।